बालासोर, 7 जुलाई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बालासोर रेल हादसे में यह पहली गिरफ्तारी है। बालासोर जिले में तैनात तीनों रेलकर्मियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि गत दो जून की शाम को तीन ट्रेनों – शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की आपसी टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस से सफर कर रहे 292 लोगों की मौत हुई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इस हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सीआरएस की जांच के अलावा, सीबीआई भी इस हादसे की जांच कर रही है। हादसे के बाद से रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के कई शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनके क्षेत्राधिकार में यह हादसा हुआ था। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के कारण के तौर सिग्नल प्रणाली में लापरवाहीवश या इरादतरन हस्तक्षेप का संकेत मिला था।