Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस : CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और SHO को गिरफ्तार किया

Social Share

कोलकाता, 14 सितम्बर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। इस क्रम में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले डॉ. संदीप घोष को वित्तीय धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब सीबीआई ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले में FIR दर्ज करने में देरी और सबूत गायब करने के आरोप में डॉ. संदीप घोष को अरेस्ट किया है। घोष के साथ ही सीबीआई ने SHO अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है। अभिजीत मंडल ताला पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के पद पर तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार संदीप घोष और अभिजीत मंडल को सबूत नष्ट करने और जांच को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि संदीप घोष को पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में हुई घटना की जांच पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। रिपोर्ट 17 सितम्बर को कोर्ट के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version