Site icon hindi.revoi.in

जेकेएसएसबी घोटाला : सीबीआई की गिरफ्त में बीएसएफ का चिकित्सा अधिकारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एफआईआर में अखनूर के कोचिंग संस्थान और बेंगलुरु की एक कम्पनी का भी नाम

अधिकारियों ने बताया कि करनैल सिंह को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई की प्राथमिकी में जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक अविनाश गुप्त और बेंगलुरु की एक कम्पनी का भी नाम शामिल है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया रद कर दी थी और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति गठन की थी

गत पांच अगस्त को छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षा के नतीजों की घोषणा चार जून, 2022 को हुई थी। परीक्षा में कदाचार के आरोप लगे थे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति का गठन किया था। आरोप थे कि आरोपित ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु की निजी कम्पनी, लाभार्थी उम्मीदवारों एवं अन्य के साथ साजिश रची और उप निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं।’

बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों से चयनित उम्मीदवारों का ‘असमान्य रूप से अधिक प्रतिशत’ था। प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा बेंगलुरु की निजी कम्पनी को सौंपे जाने में भी जेकेएसएसबी द्वारा कथित रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया।

Exit mobile version