Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना में शुरू हुई जातिगत जनगणना की प्रक्रिया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी चुनौती

Social Share

नई दिल्ली, 9 नवम्बर। जातिगत जनगणना का हमेशा समर्थन करने वाली कांग्रेस ने आज इसे लेकर बड़ा कदम उठाया और उसकी मंशा के अनुरूप तेलंगाना सरकार ने जातिगत जनगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसे लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

महाराष्ट्र में भी जल्द ही जाति जनगणना कराने की बात कही

पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – ‘मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है। इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे। जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा। सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है।’

‘मोदी जी, आप देशभर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते

राहुल गांधी ने इसके साथ ही पीएम मोदी पर चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देशभर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे।’

जाति जनगणना पर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कहा कि देशभर में जाति जनगणना कराना और SC, ST और OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की 50% की सीमा हटाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तेलंगाना में कांग्रेस सरकार शनिवार से जाति सर्वेक्षण शुरू कर रही है।

80,000 कर्मचारी 33 जिलों के 1.17 करोड़ से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण करेंगे

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में 80,000 कर्मचारी घर-घर जाकर 33 जिलों के 1.17 करोड़ से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि 1931 के बाद यह पहली बार है जब तेलंगाना में सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण करा रही है।

जयराम रमेश बोले – यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम

जयराम रमेश ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। यह तेलंगाना के लोगों की भावनाओं का सम्मान है और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के आदर्शों को स्थापित करता है। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने इस हफ़्ते हैदराबाद में कहा था कि यह राष्ट्रीय जाति जनगणना का एक नमूना है, जो I.N.D.I.A. की सरकार कराएगी।

Exit mobile version