Site icon Revoi.in

कुछ राज्यों में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

Social Share

 

नई दिल्ली, 3 मई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा रखा है, हालांकि बीते कुछ दिनों से कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को अपराह्न यहां नेशनल मीडिया सेंटर में मीडिया को यह जानकारी दी। उनके साथ गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी देश में कोरोना के मौजूदा हालात, ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोरोना से लड़ाई में उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए उपस्थित थे।

लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है। इसके बावजूद बचाव के उपाय अपनाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सामूहिक रूप से हमें ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने पर ध्यान देने की जरूरत है.’

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 34 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं और रविवार को 3.68 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। हालांकि, लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में रोज तेजी से बढ़ रहे मामलों में कमी दिखाई दे रही है।

लव अग्रवाल ने बताया, ‘हम रिकवरी में भी सकारात्मक दृष्टिकोण देख रहे हैं। दो मई को रिकवरी रेट 78 प्रतिशत था और तीन मई को यह लगभग 82 फीसदी (81.77) है। अब तक संक्रमण से दो लाख के करीब मृत्यु हुई है। मृत्यु दर 1.10 फीसदी है।’

उन्होंने बताया कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं, जहां एक लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं जबकि सात राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं, जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं। हालांकि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर व मेघालय सहित कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हें एहतियात बरतने की जरूरत है।

चिकित्सा प्रायोजनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन के उपयोग की योजना

श्री अग्रवाल ने कहा, ‘हम चिकित्सा प्रायोजनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. औद्योगिक इकाइयां जो ऑक्सीजन बनाती हैं, हम उन ऑक्सीजन प्लांट के पास कोविड केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार के मुताबिक एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र भी ड्यूटी में लगाए जाएंगे.’

देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : गृह मंत्रालय

मीडिया कॉन्फ्रेंस में मौजूदा गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने कहा, ‘देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है। हम विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात कर रहे हैं।’

डॉ. गुलेरिया बोले – ज्यादा सीटी स्कैन बढ़ा सकता है खतरा

इस बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा आजकल बहुत लोग तनिक भी शंका होते सीटी स्कैन करा ले रहे हैं। बिना जरूरत सीटी स्कैन कराने से आप खुद को नुकसान कहीं अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं क्योंकि आप खुद को रेडिएशन के संपर्क में ला रहे हैं। इससे बाद में कैंसर होने की आशंका बढ़ सकती है।

गुलेरिया ने यह भी कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने डॉक्टर से संपर्क करते रहें। सेचुरेशन 93 या उससे कम हो रही है, बेहोशी जैसे हालात हैं, सीने में दर्द हो रहा है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।