Site icon hindi.revoi.in

देवरिया हत्याकांड : दर्जनों लोगों की भीड़ ने किया हमला? 27 नामजद समेत 77 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस

Social Share

रुद्रपुर (देवरिया), 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी काररवाई की है। इस कड़ी में 27 नामजद समेत 77 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में बलवा, मारपीट, हत्या व जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। वहीं 14 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए करीब दो दर्जन थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। मौके का कमिश्नर और आईजी ने पहुंच कर जायजा लिया।

डॉक्टरों की टीम ने सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम किया

इसके पूर्व दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ से डीजी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जिला प्रशासन के निर्देश पर दो डॉक्टरों की टीम ने सभी छह शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा और सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम में मृतक सत्यप्रकाश दुबे की पत्नी किरन, बेटी सलोनी और बेटे गांधी को गोली लगने की बात सामने आई है।

हत्या के पीछे जमीन का विवाद ही सामने आ रहा

हत्या के पीछे जमीन का विवाद ही सामने आ रहा है। फतेहपुर के लेड़हा टोले के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई साधु दुबे ने 2014 में अपने हिस्से की करीब 10 बीघा भूमि गांव के अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (45) को बेच दी थी। इसी जमीन को लेकर सत्यप्रकाश और प्रेमचंद के परिवार के बीच रंजिश चल रही थी।

देखते ही देखते 6 लाशें बिछ गईं

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब सात बजे प्रेमचंद यादव बाइक से खेत पर गए थे। इसके बाद वह सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंच गए, जहां उनकी सत्यप्रकाश के परिजनों से कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ा तो सत्यप्रकाश दुबे व उनके परिजनों ने धारदार हथियार से प्रेमचंद यादव की गला रेत कर हत्या कर दी।

देवरिया हत्याकांड : 14 लोग हिरासत में, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बोले – घर पर चढ़कर हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

घटना की जानकारी होते ही प्रेमचंद के परिजनों और उनके समर्थकों ने लाठी-डंडे और असलहे लेकर सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। आक्रोशित लोग घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गए। सत्यप्रकाश दुबे (55), पत्नी किरन दूबे (45), बेटी सलोनी (18), बेटी नंदिनी (10), बेटे गांधी (15) और अनमोल (8) पर हमला कर दिया। सभी को बेरहमी से लाठी-डंडे से मारने पीटने के साथ ईंट से कूंचने के बाद गला रेत दिया और गोली भी मारी गई। इस हमले में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटियों और बड़े बेटे की मौत हो गई। अनमोल की स्थिति गंभीर है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस छावनी बना गांव

फतेहपुर में छह लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। कुछ ही घंटे में गोरखपुर से कमिश्नर अनिल ढींगरा एवं आईजी जे रविंदर गौड़ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही काररवाई का निर्देश दिया।

घटना के बाद जिले के सभी थानों के अलावा गोरखपुर के चौरीचौरा और झंगहा थाने की फोर्स भी फतेहपुर बुला ली गई। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी भी फतेहपुर चौराहे से लेकर गांव तक लगाई गई है। बड़ी संख्या में पुलिस लाइन से भी फोर्स भेजी गई है। डीएम अखण्ड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा खुद गांव में कैंप कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री खुद कर रहे मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version