Site icon hindi.revoi.in

कोविड सेंटर घोटाला : बीएमसी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

Social Share

मुंबई, 23 नवम्बर। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान नौ नागरिक अस्पतालों और दो जंबो कोविड केंद्रों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने में कथित अनियमितताओं के लिए अज्ञात बीएमसी अधिकारियों और एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईडी ने पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर से भी घंटों पूछताछ की

वहीं, इस मामले में मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं, जहां उनसे घंटों पूछताछ हुई। इसके बाद पेडनेकर ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय से समन मिलने के बाद मैंने उन्हें पूरा सहयोग दिया है।’

पेडनेकर ने कहा कि वह मध्याह्न 12 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं, जहां उनसे कई घंटों से पूछताछ चल रही है। अधिकारी ने कहा कि ईडी नगर निगम में बॉडी बैग (महामारी के दौरान शवों को रखने के लिए इस्तेमाल बैग) की खरीद में कथित धनशोधन की जांच कर रही है और पेडनेकर से पूछताछ करना चाहती थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पेडनेकर और बृहन्मुंबई महानगर पालिका के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था। सोमैया ने ‘बॉडी बैग’ की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि ईडी की जांच ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी पर आधारित है।

Exit mobile version