Site icon hindi.revoi.in

योग गुरु बाबा रामदेव पर बाड़मेर में केस दर्ज, मुस्लिम धर्म के अपमान का आरोप

Social Share

बाड़मेर, 5 फरवरी। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गत दो फरवरी को बाड़मेर में ही एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने मुसलमानों और इस्लाम को लेकर एक बयान दिया था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रामदेव ने जान बूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए ऐसा बयान दिया है।

स्वामी रामदेव के इस बयान पर दर्ज हुई है एफआईआर

बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कथित तौर पर कहा था कि मुसलमान के लिए इस्लाम का मतलब है सिर्फ नमाज पढ़ो, फिर चाहे कुछ भी करो। चाहे आतंकवादी बनो, अपराधी बनो या हिन्दुओं की लड़कियां उठाओ, कुछ भी करो, लेकिन पांच बार नमाज जरूर पढ़ो।

ईसाइयों पर भी विवादित बयान

स्वामी रामदेव ने मुसलमानों के साथ ही ईसाई समुदाय पर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ईसाई दिन में चर्च जाकर मोमबत्ती जलाते हैं और समझते हैं कि उनके सारे पाप धुल गए।

योग गुरु रामदेव के इन बयानों के बाद से ही देशभर में उनके खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में धारा 153-ए, 295-ए और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वैमनस्य की भावना फैलाने का आरोप

पठाई खान, निवासी चौहटन ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है की बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म व उसके अनुयायियों व इस्लाम धर्म की आस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों को लेकर जान बूझकर ऐसा वक्तव्य दिया, जिससे मुस्लिम धर्म के प्रति अन्य धर्मों या समुदायों में शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो। आरोप है की बाबा रामदेव द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में इस प्रकार का बयान खुले आम देने से इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं की ठोस पहुंची है।

प्राथमिकी में कहा गया है की बाबा रामदेव के बयान ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ने और सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है। इससे सद्भावना और आपसी भाईचारा भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है तथा बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म व उसके अनुयायियों व इस्लाम धर्म की पवित्रता के सम्बन्ध में ओछी टिप्पणियां करके मुस्लिम धर्म का अपमान किया है तथा मुस्लिम धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।

आदतन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहते हैं रामदेव

प्राथमिकी में यह भी आरोप है बाबा रामदेव ने पूर्व में भी कई प्रकार की ऐसी ही धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली टिप्पणियां एवं बयान दिए हैं तथा वह आदतन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहते हैं।

Exit mobile version