Site icon Revoi.in

फ्रेंच ओपन टेनिस : कार्लोस अलकराज रोलां गैरों के नए बादशाह, ज्वेरेव को हरा तीसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि जीती

Social Share

पेरिस, 9 जून। एटीपी टूर की विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज स्पेनिश युवक कार्लोस अलकराज गार्फिया ने फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट और विम्बलडन की घसियाली सतह के बाद रविवार को यहां रोलां गैरों की लाल बजरी (रेड क्ले) पर भी अपनी श्रेष्ठता पुजवा दी और फ्रेंच ओपन टेनिस के नए बादशाह बन बैठे।

4 घंटे 19 मिनट में निर्णीत हुआ 5 सेटों तक खिंचा फाइनल

फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट पर तीसरी सीड लेकर उतरे 21 वर्षीय अलकराज ने चार घंटे 19 मिनट तक खिंचे पांच सेटों के रोमांचक फाइनल में चतुर्थ वरीय जर्मन प्रतिद्वंद्वी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराकर करिअर की तीसरी मेजर उपाधि जीती।

उल्लेखनीय यह है कि अलकराज करिअर में सिर्फ तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे और तीनों ही बार वह चैम्पियन के रूप में कोर्ट से बाहर आए। इसके पूर्व  2022 में वह यूएस ओपन और पिछले वर्ष विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं। वहीं 27 वर्षीय ज्वेरेव का यह सिर्फ दूसरा मेजर फाइनल था। वर्ष 2020 के यूएस ओपन फाइनल में भी वह ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से हार गए थे।

हालांकि वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के फाइनल में ज्वेरेव ने आसानी से हार नहीं मानी और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने लगातार दो सेट लेकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। फिलहाल अलकराज ने यहीं से निर्णायक वापसी की और अंतिम दो सेटों में ज्वेरेव को सिर्फ तीन गेम दिए।