Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन : कार्लोस एल्कराज की खिताब के साथ विश्व नंबर एक रैंकिंग पर निगाहें, पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड से मुकाबला

Social Share

न्यूयॉर्क, 10 सितम्बर। वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता यानी अमेरिकी ओपन में महिला एकल के बाद पुरुष एकल में नए चैंपियन की पटकथा लिख दी गई। यानी दोनों वर्गों में इस बार टेनिस प्रशंसकों को नया चैंपियन मिलेगा। इस क्रम में पुरुष एकल में स्पेन के कार्लोस एल्कराज और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच खिताबी जंग होगी। एल्कराज अगर चैंपियन बनते हैं तो वह विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

फ्लशिंग मेडोज के सेंटर कोर्ट पर शुक्रवार की रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त एल्कराज ने 22वें वरीय अश्वेत अमेरिकी फ्रांसिस टाएफू को 6-7 (6), 6-3, 6-1, 6-7 (5), 6-3 से मात दी जबकि पांचवें वरीय रूड कैस्पर ने 27वीं सीड रूस के करेन काशानोव को 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से शिकस्त दी।

ऑर्थर ऐश के बाद यहां सेमीफाइनल खेलने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने टाएफू

दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण रहे। इनमें एल्कराज को तो लगातार दूसरा पांच सेट का मुकाबला खेलना पड़ा। महान ऑर्थर ऐश के बाद यहां सेमीफाइनल में पहुंचे पहले अश्वेत अमेरिकी टाएफू ने पहला सेट टाईब्रेकर में जीता तो अगले दोनों सेट एल्कराज ने आसानी से जीत लिए।

वर्ष 1970 के बाद से यूएस ओपन के एक संस्करण में आठ टाईब्रेकर जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने टाएफू ने चौथा सेट टाईब्रेकर में जीतकर वापसी के संकेत दिए। लेकिन अंतिम सेट एल्कराज ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पूरे मैच में एल्कराज को 20 ब्रेकप्वाइंट मिले, जिनमें से उन्होंने नौ अपने पक्ष में किए वहीं टाएपू ने सात में से तीन ब्रेकप्वॉइंट जीते।

इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में कैस्पर रूड को पहले सेट में टाईब्रेकर तक जाना पड़ा तो दूसरे सेट में उन्होंने काशानोव को सिर्फ दो गेम दिए। हालांकि रूसी खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीता। लेकिन चौथे सेट में रूड ने आसान जीत से फाइनल में प्रवेश कर लिया। काशानोव ने पांच में से तीन ब्रेक प्वॉइंट जीते, जबकि रूड ने राह में आए ऐसे 13 अवसरों में छह भुनाए।

स्वियाटेक व जेब्युर के बीच आज होगा महिला एकल फाइनल

इस बीच शनिवार की रात विश्व नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियाटेक और पांचवीं सीड ट्यूनीशिया की ओंस जेब्युर के बीच महिला एकल फाइनल होगा। दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। इस वर्ष फ्रेंच ओपन भी जीत चुकीं स्वियाटेक ने सेमीफाइनल में छठी सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका को जहां 3-6, 6-1, 6-4 से हराया था वहीं जेब्युर ने 17वीं वरीय फ्रांसीसी कैरोलिन गार्सिया को 6-1, 6-3 से हराया था।

Exit mobile version