कोटा, 20 फरवरी। राजस्थान के कोटा शहर में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब छोटी पुलिया पर एक बारात की कार चंबल नदी में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हा समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
बचाव टीम ने सभी मृतकों के शवों को बाहर निकाला
हालांकि किसी ने भी इस कार को नदी में गिरते हुए नहीं देखा। लेकिन जब यहां से गुजर रहे लोगों ने नदी में कार देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के कंट्रोल रूम से ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी मिली, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। बचाव टीम ने हादसे में मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया गया है।
चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। इन लोगों की बात भोर में पांच बजे अपने परिजनों से किसी होटल पर चाय पीते समय हुई थी। उसके बाद ही हादसा होने की बात सामने आ रही है।
गाड़ी के नंबर के आधार पर परिजनों से सम्पर्क हो सका
केशोराय पाटन से होते हुए बूंदी रोड से इन लोगों ने कोटा शहर में प्रवेश लिया था और चंबल की रियासत कालीन बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई। दूल्हे का नाम अविनाश बाल्मीकि होना सामने आ रहा है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके परिजनों से सम्पर्क किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद बारात लौट गई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, ‘कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित नौ लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें। दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’