Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान : काबुल में कार में विस्फोट, छह की मौत, 6 घायल

Social Share

काबुल, 12 जून। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पूतनिक समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी। इस घटना को पूर्वी काबुल के समीप अहमद शाह बाबा मीना में शनिवार को अंजाम दिया गया।

चश्मदीदों ने स्पूतनिक को कार के अंदर बम रखे जाने की जानकारी दी। हालांकि, अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मई 2021 में, तालिबान ने (आतंकवादी गतिविधियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत) 20 साल तक कब्जा जमाए रखने के बाद देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अफगानी सुरक्षा बलों के खिलाफ एक सैन्य अभियान की शुरुआत की और 15 अगस्त को काबुल को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया और यहां अपनी सरकार बना ली।

Exit mobile version