Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : इटावा में टायर फटने के बाद डीसीएम से टकराई कार, छह लोगों की मौत, छह घायल

Social Share

इटावा, 9 मार्च। इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक कार का टायर फट गया और अपनी पटरी पार करती हुई डीसीएम से जा टकराई। इस भयावह टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई व अन्य छह घायल हो गए।

घायलों में भी 3 की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोनों वाहनों की टक्कर बहुत तेज हुई, जिससे उनके परखच्चे उड़ गए। कार का इंजन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे के दो पहिए काफी दूर जा छिटके। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायलों में तीन लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि जसवंत नगर के राधिका फिल्म स्टूडियो के 10 सदस्य किसी शादी समारोह की वीडियोग्राफी के लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा कार से मैनपुरी जा रहे थे, तभी इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाईवे पर नगला राठौर के पास कार का टायर फट गया। इसके बाद कार डिवाइडर पार करके दूसरी ओर चली गई और उधर से आ रही डीसीएम से जा टकराई। डीसीएम सवार चालक व परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हैं।

एसएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे

राहगीरों ने घायलों को निकाला और सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। आगे हिस्से में फंसे लोगों को राहगीरों ने मिलकर निकाला। थाना वैदपुरा थाना सैफई की पुलिस मौके और एसएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा कुछ परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

सीएम योगी ने जताया शोक

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के अच्छे इलाज के लिए सैफई पीजीआई प्रशासन को निर्देश दिए।

घटना की सूचना पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version