नागपुर, 10 फरवरी। रोहित शर्मा (120 रन, 212 गेंद, दो छक्के, 15 चौके) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में लगातार दूसरे दिन अपन वर्चस्व कायम रखा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक सात विकेट पर 321 रन बनाकर पहली पारी की अपनी बढ़त 144 रनों तक पहुंचा दी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी गुरुवार को 177 रनों पर सीमित हो गई थी।
It's Stumps on Day 2 of the first #INDvAUS Test! #TeamIndia move to 321/7 & lead Australia by 144 runs. 👏 👏
1⃣2⃣0⃣ for captain @ImRo45
6⃣6⃣* for @imjadeja
5⃣2⃣* for @akshar2026We will be back for Day 3 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx pic.twitter.com/1lNIJiWuwX
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
तीनों प्रारूप में सैकड़ा ठोकने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित
पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज रोहित ने जहां 16 माह से चला आ रहा शतकीय सूखा खत्म करते हुए इतिहास रचा और क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक बनाने वाले भारत के पहले व दुनिया के सिर्फ चौथे कप्तान बने वहीं उनके बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 66 रन, 170 गेंद, नौ चौके) और अक्षर पटेल (नाबाद 52 रन, 102 गेंद, आठ चौके) कमान संभाल ली।
जडेजा और अक्षर के अर्धशतकों से स्कोर 300 के पार पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 24 घंटे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा ने 168 पर पांच विकेट गिरने के बाद रोहित के साथ 61 रनों की भागीदारी की और जब खेल समाप्त हुआ तो जडेजा व अक्षर के बीच आठवें विकेट की साझेदारी में 81 रन जुड़ चुके थे।
And the trademark celebration is here 😀😀@imjadeja 💪
Live – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Q1TPXZVLfE
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
प्रथम प्रवेशी ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भी किए 5 शिकार
ऑस्ट्रेलिया के लिए सांत्वना की बात यही रही कि प्रथम प्रवेशी ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (5-82) ने भी पहले ही टेस्ट में पांच शिकार कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत ने शुक्रवार को एक विकेट पर 77 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो रोहित 56 रन बनाकर क्रीज थे जबकि रविचंद्रन अश्विन को खाता खोलना था। पहले दिन केएल राहुल के रूप में करिअर का पहला टेस्ट विकेट लेने वाले मर्फी ने अश्विन (23 रन, 62 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को पगबाधा कर 42 रनों की भागीदारी तोड़ी और मेहमानों को दिन की पहली सफलता दिलाई।
A debut to remember for Todd Murphy🤩#INDvAUS pic.twitter.com/cWghFuuWDH
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2023
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12) व प्रथम प्रवेशी सूर्यकुमार यादव (8) भी सस्ते में लौट गए। इनमें पुजारा व कोहली को जहां मर्फी ने लंच (3-151) के आर-पार निबटाया वहीं सूर्या को नेथन लॉयन ने बोल्ड मारा।
Smiles, claps & appreciation all around! 😊 👏
This has been a fine knock! 👍 👍
Take a bow, captain @ImRo45 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gW0NfRQvLY
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
रोहित ने टेस्ट करिअर का नौवां सैकड़ा बनाया
हालांकि जडेजा ने रोहित का अच्छा साथ दिया। इस दौरान भारत ने यदि ऑट्रेलिया का स्कोर पीछे छोड़ा तो रोहित ने 171 गेंदों पर करिअर की 9वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की। बतौर कप्तान पहले टेस्ट शतक के साथ ही उन्होंने 16 माह से जारी शतक का सूखा भी खत्म कर दिया। उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट (127 रन) सेंचुरी पिछले वर्ष दो सितम्बर को इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ निकली थी।
कप्तान के रूप में तीसरा टेस्ट खेल रहे रोहित इसके साथ ही विराट कोहली और एमएस धोनी से भी आगे निकल गए, जो अपनी कप्तानी के दौरान तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा नहीं जड़ सके थे। विश्व क्रिकेट की बात करें तो रोहित के पहले श्रीलंकाई तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीकी फाफ डुप्लेसी और पाकिस्तानी बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों प्रारूप में शतक जमा चुके हैं।
रोहित हालांकि शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं रुके और चाय (5-226) के तत्काल बाद लौट गए। विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी नई गेंद से पहले ही ओवर (80.4 ओवर) में अपने समकक्ष को बोल्ड मार दिया। उधर मर्फी ने प्रथम प्रवेशी भारतीय विकेट कीपर कोना श्रीकर भरत (8) के रूप में अपना पांचवां शिकार किया। फिलहाल इसके बाद अक्षर पटेल और जडेजा ने मेहमानों में बचे 31 ओवरों में अन्य कोई सफलता नहीं लेने दी और दल का स्कोर सवा तीन सौ के निकट पहुंचा दिया।