नॉटिंघम, 28 जून। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना के पहले शतकीय प्रहार (112 रन, 62 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके) और प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर श्री चरणी की अचूक गेंदबाजी (4-12) की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर कमाल कर दिया और पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड पर रिकार्ड 97 रनों की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है।
Smriti Mandhana's stylish 💯 and Shree Charani's 4️⃣-wicket haul on debut gets India a big win in the T20I series opener 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/b9y6jrWEln pic.twitter.com/QaT1Qwc31j
— ICC (@ICC) June 28, 2025
तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
मंधाना की बात करें तो वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है। क्रम में उन्होंने हरमनप्रीत कौर का पिछला रिकॉर्ड (103 रन) पीछे छोड़ा।
भारत के 210 रनों के जवाब में 113 पर बिखरीं अंग्रेज महिलाएं
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ओपनर मंधाना के दमदार शतक और उनकी अहम भागीदारियों की मदद से पांच विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी था। जवाब में इंग्लिश टीम कप्तान नैट साइवर ब्रंट के अर्धशतक प्रयास (66 रन, 42 गेंद, 10 चौके) के बावजूद 14.5 ओवरों में 113 रनों पर ही बिखर गई।
A 9⃣7⃣-run victory for #TeamIndia in the T20I series opener in Nottingham 🥳
What a way to start the series and take a 1⃣-0⃣ lead 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#ENGvIND pic.twitter.com/Mt6lGpqp8T
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर श्री चरणी ने झटके 4 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने भारी भरकम लक्ष्य के सामने इंग्लैंड टीम को शुरू से ही दबाव में ला दिया और पावरप्ले तक उसके तीन विकेट झटक लिए। 20 वर्षीया श्री चरणी के अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने आपस में चार विकेट बांटे तो अमनजोत कौर और अरुधंति रेड्डी ने एक-एक सफलता पाई। ब्रंट के अलावा एम एर्लाट (12) व टैमी ब्यूमांट (10) ही दहाई में पहुंच सकीं।
स्मृति की शेफाली व हरनील संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां
इससे पहले भारतीय पारी में नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में नेतृत्व संभाल रहीं मंधाना व शेफाली वर्मा (20 रन, 22 गेंद, तीन चौके) ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 77 रनों की तेज भागीदारी की। शेफाली के लौटने बाद मंधाना को आक्रामक हरलीन देओल (43 रन, 23 गेंद, सात चौके) का साथ मिला और दोनों ने सिर्फ 45 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए।
1️⃣1️⃣2️⃣ runs
6️⃣2️⃣ deliveries
1️⃣5️⃣ fours
3️⃣ sixesAn innings of the highest calibre from Captain Smriti Mandhana 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#TeamIndia | #ENGvIND | @mandhana_smriti pic.twitter.com/ZkiIErL1kI
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
पेसर लॉरेन बेल (3-27) ने 16वें ओवर में हरनील को लौटाया तो अन्य बल्लेबाज रंगत नहीं दिखा सकीं। लेकिन उनका छिटपुट साथ पाने के बीच ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना ने 87 रनों का पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पीछे छोड़ने के बाद टी20 करिअर में पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। उन्होंने तेज गेंदबाज लॉरेन बेल पर लगातार दो चौके जड़कर शतक पूरा किया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने के बाद अंतिम ओवर में आउट हुईं।
For leading from the front and scoring her maiden T20I century, Captain Smriti Mandhana becomes the Player of the match 👏👏#TeamIndia win the 1st T20I by 97 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#ENGvIND pic.twitter.com/kKgmvsBSbJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
ब्रिस्टल में एक जुलाई को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
दोनों टीमों के बीच शेष चारों टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले क्रमशः ब्रिस्टल (एक जुलाई), द ओवल (चार जुलाई), मैनचेस्टर (नौ जुलाई) व बर्मिघंम (12 जुलाई) खेले जाएंगे। ये चारों मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 11 बजे शुरू होंगे। टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी। तीनों एक दिनी मैच क्रमशः साउथैम्पटन (16 जुलाई), लॉर्डस (19 जुलाई) व चेस्टर-ली-स्ट्रीट (22 जुलाई) में खेले जाएंगे।

