Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाओं की रिकॉर्ड जीत में कप्तान मंधाना का पहला शतक, इंग्लैंड पहले टी20 मैच में 97 रनों से पिटा

Social Share

नॉटिंघम, 28 जून। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना के पहले शतकीय प्रहार (112 रन, 62 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके) और प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर श्री चरणी की अचूक गेंदबाजी (4-12) की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर कमाल कर दिया और पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड पर रिकार्ड 97 रनों की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है।

तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

मंधाना की बात करें तो वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है। क्रम में उन्होंने हरमनप्रीत कौर का पिछला रिकॉर्ड (103 रन) पीछे छोड़ा।

भारत के 210 रनों के जवाब में 113 पर बिखरीं अंग्रेज महिलाएं

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ओपनर मंधाना के दमदार शतक और उनकी अहम भागीदारियों की मदद से पांच विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी था। जवाब में इंग्लिश टीम कप्तान नैट साइवर ब्रंट के अर्धशतक प्रयास (66 रन, 42 गेंद, 10 चौके) के बावजूद 14.5 ओवरों में 113 रनों पर ही बिखर गई।

प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर श्री चरणी ने झटके 4 विकेट

भारतीय गेंदबाजों ने भारी भरकम लक्ष्य के सामने इंग्लैंड टीम को शुरू से ही दबाव में ला दिया और पावरप्ले तक उसके तीन विकेट झटक लिए। 20 वर्षीया श्री चरणी के अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने आपस में चार विकेट बांटे तो अमनजोत कौर और अरुधंति रेड्डी ने एक-एक सफलता पाई। ब्रंट के अलावा एम एर्लाट (12) व टैमी ब्यूमांट (10) ही दहाई में पहुंच सकीं।

स्मृति की शेफाली व हरनील संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इससे पहले भारतीय पारी में नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में नेतृत्व संभाल रहीं मंधाना व शेफाली वर्मा (20 रन, 22 गेंद, तीन चौके) ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 77 रनों की तेज भागीदारी की। शेफाली के लौटने बाद मंधाना को आक्रामक हरलीन देओल (43 रन, 23 गेंद, सात चौके) का साथ मिला और दोनों ने सिर्फ 45 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए।

स्कोर कार्ड

पेसर लॉरेन बेल (3-27) ने 16वें ओवर में हरनील को लौटाया तो अन्य बल्लेबाज रंगत नहीं दिखा सकीं। लेकिन उनका छिटपुट साथ पाने के बीच ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना ने 87 रनों का पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पीछे छोड़ने के बाद टी20 करिअर में पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। उन्होंने तेज गेंदबाज लॉरेन बेल पर लगातार दो चौके जड़कर शतक पूरा किया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने के बाद अंतिम ओवर में आउट हुईं।

ब्रिस्टल में एक जुलाई को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

दोनों टीमों के बीच शेष चारों टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले क्रमशः ब्रिस्टल (एक जुलाई), द ओवल (चार जुलाई), मैनचेस्टर (नौ जुलाई) व बर्मिघंम (12 जुलाई) खेले जाएंगे। ये चारों मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 11 बजे शुरू होंगे। टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी। तीनों एक दिनी मैच क्रमशः साउथैम्पटन (16 जुलाई), लॉर्डस (19 जुलाई) व चेस्टर-ली-स्ट्रीट (22 जुलाई) में खेले जाएंगे।

Exit mobile version