मुंबई, 16 अप्रैल। पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस की दुर्गति शनिवार को भी जारी रही, जब ब्रेबोर्न स्टेडियम में नवप्रवेशी लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में रोहित शर्मा की टीम को 18 रनों से हरा दिया।
A return to winning ways for @LucknowIPL! 👏 👏
The @klrahul11-led unit beat #MI by 18 runs and register their 4th win of the #TATAIPL 2022. 👍 👍 #MIvLSG
Scorecard ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1 pic.twitter.com/sNTUkJNNYB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
एलएसजी ने टॉस गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकले मौजूदा सत्र के पहले शतकीय प्रहार (नाबाद 103 रन, 60 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) की मदद से चार विकेट पर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में आवेश खान (3-30) एंड कम्पनी के सामने विपक्षी बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके और मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 181 रनों तक जाकर ठिठक गई।
एलएसजी दूसरे स्थान पर पहुंचा, मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार
एलएसजी के अब छह मैचों में चौथी जीत से एक अन्य प्रथम प्रवेशी गुजरात टाइटंस के बराबर आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं 10 टीमों के बीच खाता खोलने में अब तक असफल मुंबई इंडियंस को लगातार छठी पराजय झेलनी पड़ी और उसकी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें अब नगण्य हो चुकी हैं।
1⃣0⃣3⃣* Runs
6⃣0⃣ Balls
9⃣ Fours
5⃣ SixesThe @LucknowIPL captain @klrahul11 put on a ravishing show with the bat 👌👌 & scored a fantastic 💯 in his 1⃣0⃣0⃣th IPL game. 👏 👏 #TATAIPL | #MIvLSG
Watch that knock 🎥 🔽https://t.co/14XMAFbIj5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
राहुल ने शतक से मनाया अपने 100वें मैच का जश्न
मुकाबले की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल ने आकर्षक सैकड़े से अपने 100वें आईपीएल मैच का जश्न मनाया। आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली (पांच) के बाद एक से ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने राहुल (दो) ने शुरुआत से ही मुंबइया गेंदबाजों पर आधिपत्य जमा लिया। इस दौरान उन्होंने क्विंट डिकॉक (24 रन, 13 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और मनीष पांडेय (38 रन, 29 गेंद, छह चौके) के साथ पहले दो विकेट पर क्रमशः 52 व 72 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं। मुंबई इंडियंस के लिए जयदेव उनादकट ने 32 पर दो विकेट लिए।
सूर्यकुमार व तिलक के बीच मुंबई इंडियंस की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी
‘हिट मैन‘ रोहित शर्मा 6 मैचों में बना सके हैं सिर्फ 114 रन
मुंबई इंडियंस की दुर्दशा के बीच इस बार सबसे ज्यादा निराश कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। अब तक एक अदद पचासे को तरस कर रह गए 34 वर्षीय ‘हिट मैन’ छह मैचों में कुल 114 रन (41,10,3,26,28,6) बना सके हैं। हालांकि तीन दिन पूर्व पंजाब किंग्स के खिलाफ
यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने थे। फिलहाल यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि उनकी टीम अब करिश्माई वापसी करने में सफल हो पाती है अथवा नहीं।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस पर रहेंगी निगाहें
इस बीच रविवार के डबल हेडर में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरआच) और गुजरात टाइटंस पर निगाहें रहेगीं। इसकी वजह यह है कि गुजरात टाइटंस जहां अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंचा है वहीं एसआरएच शुरुआती दो मुकाबलो में हार के बाद लगातार तीन जीत हासिल कर चुका है। दिन के पहले मैच में एसआरआच का सामना पंजाब किंग्स से होगा जबकि गुजरात टाइटंस की मुलाकात गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।