Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : कप्तान केन विलियम्सन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर, न्यूजीलैंड की बढ़ीं मुश्किलें

Social Share

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में शुरुआती तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे गत उपजेता न्यूजीलैंड की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई, जब कप्तान केन विलियम्सन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की रिपोर्ट सामने आई।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान लगी थी चोट

दरअसल, चेन्नै में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान विलियम्सन ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और वह दमदार अर्धशतकीय प्रहार के जरिए अपनी टीम को जीत की राह पर ले जा चुके थे। तभी एक रन लेते वक्त फील्डर के थ्रो से उनके अंगूठे पर एक लगी, जिसके चलते उन्हें रिटायर होना पड़ा। अब स्कैन के बाद पता चला है कि केन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि विलियम्सन टीम के साथ बने रहेंगे और अगले माह तक वापसी करने पर उनकी नजरें होगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी पुष्टि की। ब्लैककैप्स ने लिखा ‘एक्स-रे में केन विलियम्सन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह अगले महीने पूल प्ले के लिए उपलब्ध रहने के लक्ष्य के साथ विश्व कप टीम में बने रहेंगे। टॉम ब्लंडेल कवर के रूप में भारत की यात्रा करेंगे।’

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दौरान पैर में लगी चोट के बाद विलियम्सन छह माह तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल होने का हर संभव प्रयास किया। एहतियात के तौर पर उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दो मैच भी मिस किए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वापसी की थी। इस मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 78 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि चोटिल होने की वजह से उन्हें मैदान पर छोड़ा।

जब विलियम्सन 77 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक जोखिमभरा सिंगल लेना चाहा, तब बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो उनके हाथ पर लग गया, जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में विलियम्सन ने बताया था कि उन्हें बैट पकड़ने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल विलियम्सन का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है।

Exit mobile version