Site icon Revoi.in

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हटे कप्तान केन विलियम्सन, टिम साउदी करेंगे कीवी टीम की अगुआई

Social Share

जयपुर,16 नवंबर। टी20 विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ बुधवार (17 नवंबर) से प्रारंभ हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज से हटने की घोषणा की है। विलिम्सन ने इस सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला किया है।

विलियम्सन टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी, जिसमें कहा गया है कि अनुभवी पेसर टिम साउदी टी20 सीरीज में कीवी दल की अगुआई करेंगे। एनजेडसी ने कहा, ‘बुधवार की शाम को टी20 सीरीज के पहले मैच तथा उसके बाद शुक्रवार और रविवार की रात खेले जाने वाले मैचों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि विलियम्सन टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे, जो जयपुर में ही अभ्यास कर रहे हैं।’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने हैं 3 टी20 मैच

गौरतलब है कि गत 14 नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से परास्त होने के बाद न्यूजीलैंड टीम सोमवार को जयपुर जहां उसे 17 नवंबर को पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। सीरीज के अंतिम दोनों मैच क्रमशः रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे। उसके बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि तीन दिसंबर से मुंबई दूसरे व अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा।

एनजेडसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘टिम साउदी बुधवार को पहले टी20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि काइल जैमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ इसी क्रम में दांए पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन का स्वास्थ्य बेहतर है और उनकी टी20 सीरीज में वापसी की उम्मीद है।

अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट टेस्ट सीरीज से दूर रहेंगे

दूसरी तरफ कीवी टीम के एक अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट सीरीज से हटने के फैसला किया है और 12 सप्ताह तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद तरोताजा होने के लिए वह टी20 सीरीज के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। बोल्ट ने ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट’ की ओर से जारी वीडियो में कहा, ‘विश्व कप बहुत बड़ा मंच है, लेकिन भारत के खिलाफ भारत में खेलना संभवत: दूसरे नंबर पर है। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा रहे हैं। विकेटों का अच्छी तरह से अनुमान लगाना यहां महत्वपूर्ण होने जा रहा है।’

घरेलू ग्रीष्मकालीन सत्र से पहले तरोताजा होना चाहते हैं

टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का हिस्सा रहे बोल्ट ने कहा, ‘हर कोई निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र का इंतजार कर रहा है। मैं टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पिछले 12 सप्ताह से बाहर हूं और न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र से पहले तरोताजा होना चाहता हूं।’

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पचा पाना आसान नहीं

बोल्ट ने कहा कि टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पचा पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस हार को पचा पाना अब भी मुश्किल है, लेकिन जिंदगी इसी तरह से चलती है। फाइनल के बाद हम होटल पहुंचे, अपना सामान तैयार किया, विमान में बैठे, जयपुर पहुंचे और अब फिर होटल में हैं।’