अल खोर (कतर), 20 नवम्बर। कप्तान इनर वेलेंसिया के दो गोलों की मदद से इक्वेडोर ने फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच में रविवार को यहां मेजबान कतर को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अल बाइट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के इस मैच में वेलेंसिया ने पहला गोल 16वें मिनट में पेनाल्टी पर किया जबकि 31वें मिनट में उन्होंने हेडर से दर्शनीय गोल दागा।
विश्व कप के इतिहास में पहली बार मेजबान देश उद्घाटन मैच में परास्त
विश्व कप के 92 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में पराजय झेलनी पड़ी। मैच में केवल 11 शॉट गोल को लक्ष्य करके जमाए गए, लेकिन पहली बार विश्व कप में खेल रहे कतर के पांचों शॉट लक्ष्य से बाहर गए।
वेलेंसिया ने खेल के तीसरे मिनट में ही प्रतियोगिता का पहला गोल दाग दिया था, लेकिन वीडियो रिव्यू से ऑफ साइड का पता चला और यह गोल अमान्य करार कर दिया गया।
This is how #FIFAWorldCup Group A looks after today's match ⬇ #BBCFootball #BBCWorldCup pic.twitter.com/CU1kSdoWOk
— Match of the Day (@BBCMOTD) November 20, 2022
वेलेंसिया विश्व कप में इक्वेडोर के सर्वोच्च स्कोरर
फिलहाल विश्व कप 2022 का पहला गोल करने का श्रेय वेलेंसिया को ही मिलना था। उन्होंने 16वें मिनट में पेनाल्टी पर यह गोल किया। कतर के गोलकीपर साद अब्दुल्ला अल शीब ने बॉक्स के अंदर फाउल किया, जिससे उन्हें पीला कार्ड और इक्वेडोर को पेनाल्टी मिली, जिसे कप्तान ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। वेलेंसिया का विश्व कप में यह चौथा गोल था और वह इक्वेडोर की तरफ से विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑगस्टन डेल्गाडो को पीछे छोड़ा।
Enner Valencia wins the first Player of the Match award of the World Cup 👏 pic.twitter.com/6sLm36RY82
— GOAL (@goal) November 20, 2022
वेलेंसिया ने 31वें मिनट में हेडर से खूबसूरत गोल करके इक्वेडोर की बढ़त दोगुनी की। तब मोएजेस कैसिडो बड़ी कुशलता से कतर के हाफ में गेंद लेकर गए। उन्होंने दाएं छोर पर एंजेलो प्रेसियाडो की तरफ गेंद बढ़ाई, जिनके क्रास पर वेलेंसिया ने बेहतरीन हेडर जमाकर अल शीब को कोई मौका नहीं दिया।
कतर की टीम शुरू में नर्वस नजर आई और संघर्ष करती दिखी, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ उसने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच आत्मविश्वास हासिल किया। उसके पास गोल करने का सबसे अच्छा मौका पहले हाफ के इंजरी टाइम में आया, लेकिन तब अल हैदोस के क्रास पर लगाया गया अलमोज अली का हेडर बाहर चला गया।
इक्वेडोर ने दूसरे हाफ में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उसके पास 55वें मिनट में गोल करने का मौका था, लेकिन अल शीब ने रोमेरियो इबारा के शॉट को बड़ी खूबसूरती से रोक कर कतर पर आया संकट टाला।
इसके बाद जब खेल नीरस अंदज में आगे बढ़ रहा था, तब 84वें मिनट में कतर को मौका मिला, लेकिन मोहम्मद मुंतारी का शॉट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया। इक्वाडोर दूसरे हाफ में गोल नहीं कर पाया, लेकिन इस बीच उसकी रक्षापंक्ति ने दमदार खेल दिखाया और कतर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
दुनिया की 32 चुनिंदा टीमों के बीच शुरू हुई श्रेष्ठता की जंग
गौरतलब है यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण खेला जा रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान दुनियाभर की 32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फीफा वर्ल्ड कप के इस बार आठ ग्रुप बने हैं और हर ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है। आज से दो दिसम्बर तक कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद सभी आठ ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।