Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : कप्तान गिल का दमदार पचासा, जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा टीम इंडिया ने ली 2-1 की बढ़त

Social Share

हरारे, 10 जुलाई। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में  पहली बार मेहमान कप्तान शुभमन गिल का बल्ला चला, जिनके दमदार अर्धशतक (66 रन, 49 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) के अलावा अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से टीम इंडिया ने बुधवार को तीसरे मुकाबले में 23 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

हालांकि पहले मैच में नजदीकी हार झेलने वाले युवा भारतीय दल ने दूसरे मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा के विस्फोटक शतकीय प्रहार की मदद से जबर्दस्त पलटवार किया था, फिर भी ICC टी20 विश्व कप विजेता टीम के तीन सदस्यों – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन व शिवम दुबे के भी आ जाने से मेहमानों की ताकत और बढ़ गई।

गिल के अलावा ऋतुराज व यशस्वी ने दिखाई ताकत

हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने शुभमन की साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल (36 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व ऋतुराज गायकवाड़ (49 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) संग दो अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से चार विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में वॉशिंगटन सुंदर (3-15) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के समक्ष जिम्बाब्वे की टीम छह विकेट गंवाकर 159 रनों तक पहुंच सकी।

वॉशिंगटन सुंदर एंड कम्पनी के सामने डियोन मायर्स का नाबाद अर्धशतक

जिम्बाब्वे के लिए डियोन मेयर्स (नाबाद 65 रन, 49 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने एक छोर पर विकेट गिरने के बावजूद अविचिलत रहते हुए अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा क्लाइव मडांडे (37 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 30 के ऊपर पहुंच सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरफनमौला सुंदर के अलावा आवेश खान ने दो और खलील अहमद ने एक शिकार किया।

खराब शुरुआत के बाद मायर्स व मडांडे के बीच 77 रनों की भागीदारी

वस्तुतः कठिन लक्ष्य के सामने जिम्बाब्वे की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब सातवें ओवर तक 39 रनों पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। इनमें कप्तान सिकंदर रजा (15 रन) और तदिवनाशे मारुमानी (13 रन) दहाई तक पहुंचे थे। हालांकि मायर्स और मडांडे ने मेहमान गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया और छठे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 77 रनों की भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

अंततः सुंदर ने 17वें ओवर में 116 के योग पर यह भागीदारी तोड़ी, जब मडांडे का कैच रिंकू ने पकड़ लिया। उस वक्त मेजबानों को 21 गेंदों पर 67 रनों की दरकार थी। फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का पहला अर्धशतक जमाने वाले मायर्स नए साथी वेलिंगटन मसाकाजा (नाबाद 18 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) 33 रन ही जोड़ सके।

शुभमन व यशस्वी ने पहले विकेट पर जोड़े 67 रन

इससे पहले गिल व यशस्वी ने भारत को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 67 रन जोड़े। यशस्वी नौवें ओवर में सिकंदर रजा (2-24) का शिकार बने तो पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा (10 रन) भी सिकंदर से पार नहीं पा सके।

गायकवाड़ व गिल के बीच 72 रनों की साझेदारी

हालांकि गिल ने ऋतुराज गायकवाड़ संग तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर तेज 72 रनों की भागीदारी से स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया। ब्लेसिंग मुजाराबानी (2-25) ने 18वें ओवर में गिल को अपने जाल में फंसाया तो लगातार दूसरे अर्धशतक से एक रन दूर रह गए गायकवाड़ को मुजाराबानी ने अंतिम ओवर में आउट किया। संजू सैमसन 12 रन (सात गेंद, दो चौके) और रिंकू सिंह एक रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों टीमों के बीच सीरीज के अंतिम दोनों मैच इसी मैदान पर क्रमशः 13 व 14 जुलाई को खेले जाएंगे।

Exit mobile version