Site icon hindi.revoi.in

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले – ‘सिद्धू का इस्तीफा महज ड्रामा, जल्द लूंगा बड़ा फैसला’

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को महज ड्रामा करार दिया है। मंगलवार की शाम दिल्ली आए कैप्टन ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला करेंगे।

सिद्धू किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं

कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफों को नाटक करार देते हुए कहा, ‘सिद्धू किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। मैंने पहले ही कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं। पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं। मेरी पंजाब के हालात पर पूरी नजर है और जल्द बड़ा फैसला लूंगा।’

दिल्ली में किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं

कैप्टन अमरिंदर ने उन चर्चाओं को भी खारिज किया कि उनकी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात होनी है और वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं आया हूं। मैं किसी नेता से भी नहीं मिल रहा, यहां घर खाली करने आया हूं।’

इसके पहले अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा के कुछ ज्यादा ही अर्थ लगाए जा रहे हैं… वह निजी यात्रा पर हैं। इस दौरान वह कुछ मित्रों से मुलाकात करेंगे और कपूरथला हाउस (दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास) को खाली करेंगे… अनावश्यक अटकलें लगाने की ज़रूरत नहीं है…।’

सिद्धू के समर्थन में और कई इस्तीफे

गौरतलब है कि सिद्धू ने मंगलवार को अपराह्न अचानक प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर तूफान मच गया। उनके समर्थन में इस्तीफों की झड़ी लग गई। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगिंदर ढींगरा, कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना और खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री परगट सिंह के नाम भी सामने आए।

कांग्रेस नेतृत्व को सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं

इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने खबर दी है कि नवजोत सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। शीर्ष नेतृत्व ने राज्य नेतृत्व से पहले अपने स्तर पर मामले को सुलझाने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले ही हफ्ते कैप्टन अमरिंदर की जगह मुख्यमंत्री पद संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी पटियाला जाकर विवाद सुलझाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version