Site icon Revoi.in

पंजाब कांग्रेस की कलह : कैप्टन अमरिंदर अड़े, कहा – सिद्धू सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, तभी होगी मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। पंजाब कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं – मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच उभरा विवाद लगातार मान-मनौव्वल के बावजूद सतह पर नजर आने लगा है। इस क्रम में पार्टी सूत्रों का यहां तक कहना है कि कैप्टन ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने तक सिद्धू से मुलाकात से ही इनकार कर दिया है।

सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नाराजगी जता चुके हैं कैप्टन

गौरतलब है कि विवाद के दौरान दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष जो पंचायत हुई थी, उसके हिसाब से क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी जानी है। इसी बीच शुक्रवार को सिद्धू ने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की तो कैप्टन के तेवर फिर चढ़ गए और उन्होंने सोनिया गांधी को चेतावनी भरे लहजे में एक पत्र लिख डाला कि शीर्ष नेतृत्व पंजाब की राजनीति में ज्यादा दखल न दे। इससे पार्टी का नुकसान हो सकता है और पार्टी टूट भी सकती है।

हरीश रावत और सुनील जाखड़ की ओर से विवाद सुलझाने की कोशिश

मामला बिगड़ते देख शनिवार को दिन निकलते ही हलचल तेज हुई। एक तरह पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सिद्धू के पंचकूला स्थित आवास जाकर उनसे मुलाकात की और सिद्धू ने भी राज्य के कई मंत्रियों से इस अंदाज में मुलाकात की, मानों आज ही उनकी ताजपोशी होने जा रही है। उधर कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत मोहाली पहुंचे, जहां उन्होंने कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात की।

सिद्धू के भड़काऊ ट्वीट्स से खासे नाराज हैं अमरिंदर

इन मुलाकातों से लगा कि विवाद सलट गया है, लेकिन कुछ देर बाद ही पार्टी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तब तक सिद्धू से नहीं मिलेंगे, जब तक कि वह मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले अपने ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किसी भी तरह की कोई बैठक तब तक नहीं हो सकती, जब तक वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते। सिद्धू ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री पर जमकर हमला कर चुके हैं और इसके लिए कैप्टन माफी मंगवाना चाहते हैं।

हरीश रावत का ट्वीट – बाहर की सारी चर्चाएं निर्मूल

इस बीच पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर अभी-अभी दिल्ली लौटा हूं। मुझे प्रसन्नता है कि बहुत सारी बातें जो बाहर चर्चा में हैं, वो बिल्कुल निर्मूल साबित हुई हैं और कैप्टन साहब ने फिर से अपने उस महत्वपूर्ण बयान को दोहराया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष, पंजाब के विषय में अध्यक्ष के पद को लेकर के जो भी निर्णय करेंगी, वो निर्णय मुझे स्वीकार्य होगा, मैं उसका आदर करूंगा।’

सिद्धू के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्तियां संभव

इस बीच कांग्रेस सूत्र के हवाले से यह भी खबर है कि सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा।  हालांकि अभी तक सिद्धू को लेकर किसी तरह का कोई एलान नहीं किया गया है। लेकिन इससे पहले ही लुधियाना में स्थित सिद्धू के घर पर जश्न का माहौल है। उनके समर्थक मिठाइयां बांट रहे और जश्न मना रहे हैं।