Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह के दांव से कांग्रेस को झटका, भाजपा से गठबंधन के भी दिए संकेत

Social Share

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से लगाई जा रहीं अटकलों के अनुरूप ही अपनी योजनाओं का खुलासा कर दिया है। इस क्रम में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उन्होंने जहां नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है वहीं किसान हित की शर्त पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कुछ अन्य दलों से गठबंधन के संकेत दिए हैं। इसके अलावा कैप्टन ने अपने राजनीतिक दुश्मन व पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को फिर खरी-खोटी सुनाई।

कैप्टन के मीडिया सलाहकार ठुकरान ने ट्वीट के जरिए किया धमाका

दरअसल, मंगलवार की रात कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकरान ने पूर्व मुख्यमंत्री के हवाले से तीन ट्वीट कर यह धमाका किया। सिद्धू से विवादों के बाद एक माह पूर्व सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन ने इन ट्वीट के ही जरिए कांग्रेस से अलग होने का जहां औपचारिक एलान किया वहीं नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी।

नई पार्टी पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हित के लिए काम करेगी

कैप्टन अमरिंदर ने अपने पहले ट्वीट में ने लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान करूंगा, जो पंजाब और  उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी, जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

किसान आंदोलन का हल निकाला जाए तो भाजपा से तालमेल संभव

दूसरे ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ गठबंधन की ओर इशारा भी किया। उन्होंने कहा, ‘अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का हल निकाला जाता है तो 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ ही अकाली दल से अलग हुईं समान विचारधारा वाली पार्टियों जैसी ढींढसा और ब्रह्मपुरा गुटों के साथ भी गठबंधन की राह तलाशी जा सकती है।’

पंजाब का भविष्य सुरक्षित करने तक चैन से नहीं बैठूंगा

कैप्टन अमरिंदर ने तीसरे ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाब को राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि दांव पर लगी इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वो करूंगा।’

Exit mobile version