Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा : वर्ष 2022 के पहले टेस्ट की मेजबानी अब केपटाउन करेगा

Social Share

जोहानेसबर्ग, 5 नवंबर। अगले माह दक्षिण अफ्रीका के पूर्ण दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2022 का अपना पहला टेस्ट मैच अब केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेलेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को इस आशय की पुष्टि की।

जोहानेसबर्ग में सख्त कोरोना नियमों के चलते आयोजन स्थल बदलना पड़ा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नए वर्ष का टेस्ट जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन लेकिन शहर में सख्त बायोबबल नियमों के कारण इसे केपटाउन स्थानांतरित किया गया। सीरीज का यह दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच निर्धारित है।

2017-18 सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीका में भारत ने एक भी टेस्ट नहीं खेला

गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने 2017-18 सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीकी धरती पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीएम स्मिथ ने कहा, ‘सीएसए दक्षिण अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है, जो 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले भारत दौरे की 30वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है।’

दौरे में टीम इंडिया 3 टेस्ट, 3 एक दिनी और 4 टी20 मुकाबले खेलेगी

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीका के निर्धारित दौरे की दक्षिण अफ्रीका के घरेलू कैलेंडर में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीरीज के रूप में पुष्टि की गई थी। भारत को 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच तीन टेस्ट, तीन एक दिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जबकि नीदरलैंड और बांग्लादेश भी बाद में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। सभी टेस्ट मैच 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं।

प्रोटेस और भारतीय टीमों की आखिरी मुलाकात मार्च, 2020 में भारत में तीन एक दिवसीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में हुई थी। लेकिन बारिश से पहला मैच धुलने के बाद देश में कोविड-19 फैलने के कारण सीरीज पूरी तरह रद करनी पड़ी थी। उसके बाद दो बार कार्यक्रम अब तक इसका आयोजन संभव नहीं हो सका है।

Exit mobile version