Site icon hindi.revoi.in

विमान यात्रियों को राहत : कनाडा ने एयर बबल समझौते के तहत भारत के लिए उड़ानें फिर शुरू कीं

Social Share

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। कनाडा की विमानन कम्पनी एयर कनाडा ने कोविड महामारी के दौरान पिछले चार माह से स्थगित रहीं अपनी उड़ानें भारत के लिए फिर शुरू कर दी हैं। विमानन कम्पनी ने ट्विटर पर एक यात्री के प्रश्न पर यह जानकारी दी है।

दरअसल, एयर कनाडा विशेष द्विपक्षीय एयर बबल उड़ान समझौते के तहत भारत में उडानों का संचालन कर रही है। भारत ने कनाडा सहित 28  देशों के साथ इस विशेष समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

30 सितम्बर तक स्थगित हैं निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत आने-जाने वाली व्यावसायिक यात्री उड़ानों के निमित्त यात्रा और वीजा प्रतिबंधों को लेकर गत 29 अगस्त को नए दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक स्थगित रखने का फैसला किया गया था। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अलग-अलग आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति देने की बात कही गई थी।

उड़ान से 18 घंटे पूर्व की दिखानी होगी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट

एयर कनाडा की वेबसाइट में बताया गया है कि कनाडा आने के इच्छुक यात्रियों के लिए सिर्फ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन के टेस्टिंग सेंटर और लाउंज में कराई गई जांच ही मान्य होगी। इसके साथ ही उडान भरने से 18 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। हालांकि वे यात्री भी यात्रा कर सकते हैं, जिनके पास पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट का सर्टिफिकेट है, लेकिन वह रिपोर्ट यात्रा के 14 से 180 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

एयरलाइन की अधिकृत वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं टिकट

कनाडा एयरलाइन ने यह भी कहा है कि जो यात्री कनाडा जाना चाहते हों, वो ध्यान रखें कि एयर कनाडा की अधिकृत वेबसाइट aircanada.com पर लॉगिन कर टिकट बुक कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद एयरलाइन ने गत अप्रैल से अपने विमानों के संचालन स्थगित कर दिया था।

Exit mobile version