Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : छठे चरण का प्रचार अभियान थमा, दिल्ली की सभी 7 सहित 58 सीटों पर 25 मई को होगी वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार की शाम प्रचार अभियान थम गया। इन सभी सीटों में शनिवार (25 मई) को मतदान होना है।

इन राज्यों में होनी है वोटिंग, कुल 889 उम्मीदवार मैदान में

दिल्ली की सभी सीटों के अलावा इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होना है जबकि हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में पहले तीसरे चरण (सात मई) को मतदान होना था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों की अपील पर इसे पांचवें चरण में शिफ्ट कर दिया था। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

5 चरणों में 428 सीटों पर हो चुका है मतदान

देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 543 सीटों में 428 पर मतदान हो चुका है। 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी और चार जून को नतीजे आएंगे।

छठे चरण में इन प्रमुख चेहरों पर रहेगी नजर

छठे चरण में कई प्रमुख हस्तियों की चुनावी किस्मत दांव पर है। इनमें ओडिशा के संबलपुर से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार, उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से भाजपा की मेनका गांधी और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के तमलुक से भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा की करनाल सीट से मनोहरलाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर भी छठे चरण के मतदान में नजर रहेगी।