Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : सातवें व आखिरी चरण का प्रचार समाप्त, एक जून को 57 सीटों पर होगी वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार शाम प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इसके साथ ही पिछले दो माह से चली आ रही प्रचार से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियां भी ठहर गई हैं।

7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कुल 904 उम्मीदवार

सातवें दौर में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की कुल 57 सीटों पर एक जून को मतदान होना है। इनमें उत्तर प्रदेश व पंजाब की 13-13 सीटें शामिल हैं जबकि पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन व चंडीगढ़ की इकलौती सीट शामिल हैं। इन प्रदेशों से कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। चार जून को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर व पटियाला सीटों पर कुल  328 उम्मीदवार जोर आजमा रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज) पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं।

बिहार की नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद सीटों पर 134, चंडीगढ़ सीट पर 19, हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला सीटों पर 37, झारखंड की राजमहल, दुमका व गोड्डा सीटों पर 52, ओडिशा की मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर सीटों पर 66 और पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर सीटों पर 124 उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं।

वाराणसी में पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार चुनौती दे रहे अजय राय

इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हैं तो उनके खिलाफ कांग्रेस ने भी लगातार तीसरी बार अजय राय को उतारा है। वहीं गोरखपुर सीट से अभिनेता रवि किशन के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को मैदान में उतारा है।

हिमाचल की मंडी सीट से कंगना के सामने विक्रमादित्य

हिमाचल की मंडी सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर लड़ रह हैं। उनके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य कांग्रेस उम्मीदवार हैं। हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर और हरसिमरत कौर बादल भटिंडा से चुनाव लड़ रही हैं।

निर्वाचन आयोग ने मतदान से पहले फैल रही अफवाहों को खारिज किया

इस बीच भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले फैल रही अफवाहों को खारिज किया है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि कोई भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ा सकता क्‍योंकि उम्‍मीदवारों और एजेन्‍टों को फॉर्म 17-सी की प्रतिलिपि उपलब्‍ध कराई जाती है जिसमें मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड होता है। वोटों से छेड़छाड़ से जुड़ी अफवाहों पर राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत के आंकडों और ईवीएम की सभी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है।

Exit mobile version