Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण का प्रचार अभियान थमा, 13 राज्यों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान

Social Share

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान बुधवार शाम को थम गया। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होनी है। पहले चरण में गत 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। उस दौरान लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

दूसरे चरण में जिन जगहों पर मतदान होना है, उनमें केरल की सभी 20 सीटें शामिल हैं जबकि कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी।

राहुल गांधी, हेमा मालिनी अरुण गोविल समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चुनाव के दूसरे चरण की खासियत यह है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा मालिनी और देश के सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राहुल गांधी जहां दूसरी बार वायनाड (केरल) से किस्मत आजमा रहे हैं वहीं हेमा मालिनी को भाजपा ने फिर मथुरा से उतारा है जबकि अरुण गोविल पहली बार भाजपा के टिकट पर मेरठ से चुनाव मैदान में हैं।

अन्य प्रमुख चेहरों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या (कर्नाटक), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (कांग्रेस) और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) शामिल हैं।

यूपी की इन 8 सीटों पर दूसरे चरण में होगी वोटिंग

दूसरे चरण में यूपी की जिन आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। इस दौरान 91 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा। इसमें मथुरा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी और मेरठ से चुनावी ताल ठोक रहे अरुण गोविल भी शामिल हैं। अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग, गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा भी चुनावी मैदान में हैं और अपने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से लगातार समर्थन मांग रहे हैं।

वर्ष 2019 के चुनाव में इन आठ सीटों भाजपा ने सात सीटें जीती थीं जबकि बसपा को अमरोहा में जीत मिली थी। इसी सीट से अमरोहा के सांसद दानिश अली I.N.D.I.A. ब्लॉक के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

यूपी में एनडीए, I.N.D.I.A. ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसमें सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत सिंह ने सत्तारूढ़ एनडीए के लिए प्रचार किया तो वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा अध्यक्ष मायावती और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया।