Site icon hindi.revoi.in

बिहार में थमा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों होगा मतदान

Social Share

पटना, 4 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया। प्रथम चरण में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवम्बर (गुरुवार) को वोट डाले जाएंगे। वहीं बची 122 पर दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवम्बर को होगी और 14 नवम्बर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

अब मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क साधने का वक्त

प्रचार थमने के बाद सभी पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए ये समय सीधे मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क साधने का है। इस दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक सिर्फ जनसम्पर्क के जरिए अपना प्रचार करेंगे। इसी क्रम में नेता बड़ी रैलियों के बजाय छोटे समूहों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि अंतिम क्षणों में मतदाताओं को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों से राजनेताओं ने रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब, उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होने के लिए तैयार है। यह चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

कई वर्तमान और पूर्व मंत्रियों के साथ बाहुबली नेताओं की किस्मत दांव पर

गौरतलब है कि चुनावा का पहला चरण राज्य के कई महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षेत्रों को कवर करता है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर कई वर्तमान और पूर्व मंत्रियों, साथ ही बाहुबली नेताओं की किस्मत दांव पर है। इस चरण का मतदान प्रतिशत यह तय करने में महत्वपूर्ण होगा कि आगे के चरणों में हवा किस तरफ बहेगी।

राजधानी पटना सहित इन जिलों में गुरुवार को होगा मतदान

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस बीच चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े और ‘अभेद्य’ इंतजाम किए हैं। 18 जिलों के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। खासकर नक्सल प्रभावित और संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

Exit mobile version