Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : पहले चरण का प्रचार समाप्त, 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा मतदान

Social Share

लखनऊ, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। इन 58 सीटों में नौ सुरक्षित सीटें हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

2.27 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान होगा। इस दौरान करीब 2.27 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

भाजपा ने 2017 के चुनाव में 58 में 53 सीटें जीती थीं

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 58 में से 53 सीटें जीती थीं जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थीं और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल एक सीट पर जीत हासिल कर सका था। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई, हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गईं पाबंदियों के कारण ज्यादातर चुनाव प्रचार वर्चुअल माध्यम से हुआ।

भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा में टक्कर

हालांकि अबकी चुनाव का क्या परिणाम होगा, इस बाबत अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन पहले चरण में भाजपा को समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का गठबंधन कड़ी चुनौती देता प्रतीत हो रहा है। वैसे, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने भी मजबूत दावेदारी पेश की है।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने गिनाईं डबल इंजन की सरकारकी उपलब्धियां  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के चुनाव अभियान की अगुआई करते हुए प्रदेश की ‘डबल इंजन की सरकार’ की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया और इस दौरान सपा-रालोद का गठबंधन उनके मुख्य निशाने पर रहा।

वहीं पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा भी हावी रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान उन्होंने मथुरा में घर-घर जाकर प्रचार भी किया।

सपा-रालोद गठबंधन का प्रचार मुख्यतः किसानों के इर्द-गिर्द रहा

उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुआई में गठबंधन ने भी जमकर प्रचार किया। इस दौरान अखिलेश और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई स्थानों पर संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किए। सपा और रालोद का चुनाव प्रचार मुख्यतः किसानों के मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा और वे सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आगरा में रैली की और विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों पर भी हमला किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी पहले चरण में मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर जाकर वोट मांगे।

Exit mobile version