Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव : यूपी के तीसरे चरण के साथ पंजाब में प्रचार समाप्त, 20 फरवरी को होगी वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 18 फरवरी। उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गहमागहमी से भरपूर प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम को समाप्त गया। इन दोनों राज्यों में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है।

तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 15 सीटें शामिल हैं। इन जिलों में हाथरस, कांशीराम नगर (कासगंज), एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले शामिल हैं।

पंजाब की 117 सीटों पर कुल 1,304 उम्मीदवार

उधर पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन मतदान होगा। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं। साहनेवाल और पटियाला ग्रामीण सीटों के लिए सबसे ज्‍यादा 19 जबकि दिननगर सीट के लिए सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

छठे चरण का यूपी चुनाव : 57 सीटों पर 676 प्रत्याशी

इस बीच उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए नाम वापस लेने के बाद चुनावी तस्वीर स्‍पष्‍ट हो गई है। तीन मार्च को होने वाले छठे चरण के चुनाव में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए कुल 676 उम्मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं। इस चरण में अनुसूचित जाति के लिए 11 सीटें सुरक्षित हैं।

मणिपुर में 265 उम्मीदवारों के बीच 60 सीटों पर लड़ाई

वहीं मणिपुर में 60 सीटों पर कुल 265 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में पांच मार्च को प्रस्तावित दूसरे चरण के चुनाव में 10 जिलों की 22 सीटों के लिए दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 11 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित हैं।

राज्य के पहले चरण में छह जिलों की 38 सीटों पर 28 फरवरी को मतदान होगा,  इनमें एक सीट अनुसूचित जाति के लिए और आठ सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। इस चरण में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। शाम तक कुल 848 नामांकन दाखिल किए गए। आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के तहत 7 मार्च को नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।

असम की माजुली सीट पर भी 7 मार्च को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के साथ ही असम की माजुली सीट के लिए भी सात मार्च को विधानसभा उपचुनाव कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।

Exit mobile version