Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत में चमके कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर को मिला पहला विकेट

Social Share

हैदराबाद, 18 अप्रैल। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रनों से जीत हासिल कर ली।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले मुंबई इंडियंस ने ग्रीन (नाबाद 64 रन, 40, दो छक्के, छह चौके) व तिलक वर्मा (37 रन, 17 गेंद) की आक्रामक पारियों के बूते पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 19.5 ओवरों में 178 रनों तक पहुंच सकी।

मौजूदा सत्र के शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत रही और अब उसके चार अन्य टीमों -लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स के बराबर छह अंक हो गए हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के कारण मुंबइया टीम छठे स्थान पर है। वहीं पांच मैचों में तीसरी पराजय के बाद सनराइजर्स हैदराबाद चार अंक लेकर नौवें स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर भी चार-चार अंक लेकर क्रमशः सातवें व आठवें स्थान पर हैं।

एसआरएच के लिए मयंक व क्लासेन ही तनिक दम दिखा सके

एसआरएच के लिए इस कठिन पिच पर मयंक अग्रवाल (48 रन, 41 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी हेनरिच क्लासेन ने (36 रन, 16 गेंद, दो छक्के, चार चौके) 30 से ऊपर पहुंचे। हालांकि क्लासेन ने मुंबई को एकबारगी दबाव में ला दिया था, जब उन्होंने लेग स्पिनर पीयूष चावला (2-43) के एक ओवर में चौके और छक्के समेत 21 रन ठोक दिए।

स्कोर कार्ड

सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवर में 60 रन चाहिए थे। मार्को जानसेन (13 रन, छह गेंद, तीन चौके) और वाशिंगटन सुंदर (10 रन, छह गेंद, दो चौके) ने मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन सुंदर को खराब रनिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। आईपीएल में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तेंदुलकर ने नई गेंद से दो ओवर डाले और आखिरी ओवर भी फेंका, जब सनराइजर्स को 20 रन की जरूरत थी। तेंदुलकर ने फुलर लेग्थ की गेंद डाली और भुवनेश्वर कुमार के रूप में आईपीएल का अपना पहला विकेट भी लिया।

ग्रीन ने अंत तक विकेट पर टिकते हुए मुंबई को मजबूत स्कोर दिया

इससे पहले मुंबई के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्रीन और तिलक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 18 गेंद, छह चौके) व ईशान किशन (8 रन, 31 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने शुरुआती 28 गेंदों पर 41 रन जोड़े तो किशन व ग्रीन के बीच 47 रनों की भागीदारी हुई। हालांकि मैच में चमकीली पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (7) फिर सस्ते में निकल गए।

बीच के ओवरों में मुंबई की रनगति धीमी हो गई थी, लेकिन 20 वर्षीय तिलक ने 15वें ओवर में मार्को जानसेन (2-43) को लगातार दो छक्के समेत 21 रन ठोककर रन गति फिर बढ़ा दी। तिलक व ग्रीन के बीच चौथे विकेट के लिए 56 रन जुड़े तो ग्रीन ने टिम डेविड (16 रन, 11 गेंद, दो चौके) संग भी 41 रनों की भागीदारी से दल को 190 के पार पहुंचा दिया। मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 62 रन ठोके।

बुधवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version