Site icon hindi.revoi.in

कलकत्ता हाई कोर्ट का राज्य चुनाव आयोग को निर्देश – बंगाल के सभी जिलों में 48 घंटे के भीतर तैनात करें केंद्रीय बल

Social Share

कोलकाता, 15 जून। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से राज्य के सभी जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने साथ ही चुनाव आयोग को इस आदेश का पालन करने को कहा है। इस क्रम में राज्य चुनाव आयोग को 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों के लिए केंद्र से अनुरोध करना होगा।

3 व्यक्तियों मारी गोली, एक की मौत

इससे पहले, उत्तर दिनाजपुर जिले में गुरुवार को नामांकन दाखिले के अंतिम दिन पर्चा जमा करने जा रहे तीन व्यक्तियों को कथित तौर पर गोली मार दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ममता ने विपक्षी दलों पर राज्य की छवि खराब करने का लगाया आरोप

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हिंसा करा राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने महेशतला में पार्टी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, उन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।

गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश

उन्होंने आरोप लगाया, ‘विपक्षी दल नामांकन के दौरान हिंसा भड़का कर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे राज्य की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। चोपड़ा क्षेत्र (उत्तर दिनाजपुर जिले में) में आज हुई हिंसा के पीछे माकपा है और आईएसएफ (दक्षिण 24 परगना) के भंगोरे में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है।’

Exit mobile version