Site icon hindi.revoi.in

CAG रिपोर्ट : आयुष्मान भारत योजना में व्यापक फर्जीवाड़ा, एक मोबाइल नंबर से 9 लाख लोगों को मिल रहा इसका फायदा

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस योजना का लाभ उठाने वाले करीब 7.5 लाख लाभार्थी एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हैं।

रिपोर्ट के अनुसार जिन 7.5 लाख लाभर्थियों ने एक ही नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वह नंबर फर्जी नंबर है। इस नंबर से कोई भी सिम कार्ड आज तक जारी नहीं किया गया है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मोबाइल नंबर में सभी 10 नंबर में 9 का अंक (9999999999) है। इस रिपोर्ट में ऐसे ही और कई खुलासे हुए हैं।

रिपोर्ट में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे

गौर करने वाली बात यह है कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा बीआईएस के डेटाबेस को एनालिसिस करने के बाद हुआ है। यही नहीं एक दूसरे रिपोर्ट में यह बात निकल कर सामने आई है कि करीब 1 लाख 39 हजार 300 लोग एक दूसरे नंबर 8888888888 से जुड़े हुए हैं।

वहीं 96,046 अन्य लोग भी 90000000 नंबर से जुड़े हुए पाए गए हैं। एक दूसरी रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि 20 ऐसे नंबर भी है, जिससे 10 हजार से लेकर 50 हजार ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है और वे इससे जुड़े हुए हैं।

योजना के लिए कितना जरूरी है मोबाइल नंबर

गौरतलब है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है और मोबाइल के नहीं होने पर इसका लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। इस रजिस्ट्रेशन से लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनके डिस्चार्ज होने तक की जानकारी होती है और इनसे ऐसे सम्पर्क किया जाता है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

इस बीच कैग की रिपोर्ट के जरिए आयुष्मान भारत योजना में बड़े स्तर पर हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस पार्टी के एक ट्वीट में कहा गया है कि इतने बड़े घोटाले पर मोदी सरकार मौन क्यों है, अपने किन चहेतों को बचा रही है?

Exit mobile version