Site icon Revoi.in

रिश्वत मांगते IPS अफसर का VIDEO शेयर कर अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- ‘क्या बदलेगी बुलडोजर की दिशा’

Social Share

लखनऊ, 13 मार्च। मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का रिश्वत लेने का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल रहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट में आईपीएस अधिकारी के वीडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा।

शासन ने दिए जांच के आदेश

अखिलेश यादव के ट्वीट और इंटरनेट मीडिया में तूल पकड़ते मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं और तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। वीडियो में आइपीएस अफसर किसी व्यक्ति से वीडियो काल के माध्यम से वार्तालाप करते हुए दिखाई दे रहे है।

उक्त वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि यह प्रकरण तीन वर्ष पुराना बताया जा रहा है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी से इसके संबंध में जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है।

वहीं, महिला आईपीएस अधिकारी आरती सिंह, जो डीसीपी वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी में नियुक्त है से संबंधित एक ट्वीट भी चर्चा का विषय बना। जिसमें उनके द्वारा अपने मकान मालिक को फ्लैट का किराया नहीं देने का आरोप लगाया गया है। आरती सिंह, आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह की पत्नी है।

इस संदर्भ में भी यह बात सामने आई है कि आरती सिंह द्वारा अपने मकान मालिक के किराए का भुगतान कर दिया गया है तथा कोई भी बकाया नही है। परंतु फिर भी इस प्रकरण में भी पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी को जांच करके तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आईपीएस अधिकारी के वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफा-दफा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी जीरो टालरेंस की सच्चाई।