Site icon Revoi.in

यूपी और तेलंगाना में 3 विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव का एलान, 29 जनवरी को होगी वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुरुवार को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की तीन विधान परिषद सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। आयोग के अनुसार 29 जनवरी को संबंधित राज्यों में विधानसभा के सदस्यगण मतदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष विधायकों के इस्तीफा देने के बाद तेलंगाना में दो और उत्तर प्रदेश में एक विधान परिषद सीट खाली रह गई थी।

11 जनवरी को जारी की जाएगी अधिसूचना

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में कहा गया कि चुनाव की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। चुनाव निगरानी संस्था ने कहा कि मतदान 29 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 29 जनवरी को होगी। चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले अक्टूबर, 2023 में जारी किए गए ‘कोविड-19 के व्यापक दिशानिर्देशों’ का पालन किया जाना चाहिए।

यूपी में डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद दिया था इस्तीफा

वहीं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद 30 सितम्बर, 2023 को उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था। उनका विधानसभा कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक है।

दो बार लखनऊ के मेयर रहे डॉ. दिनेश शर्मा को मार्च, 2017 में केशव प्रसाद मौर्य के साथ यूपी के दो उप मुख्यमंत्रियों में एक नियुक्त किया गया था। वह यूपी विधानसभा के सदस्य नहीं थे। उन्हें नौ सितम्बर, 2017 को यूपी विधान परिषद के लिए चुना गया था। फिर मार्च, 2022 में शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को राज्य का नया उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।

तेलंगाना चुनाव में जीत के बाद श्रीहरि व कौशिक रेड्डी ने छोड़ी उच्च सदन की सदस्यता

तेलंगाना के बीते विधानसभा चुनाव में घनपुर स्टेशन निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक कादियाम श्रीहरि और हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने जीत के एक सप्ताह से भी कम समय में 9 दिसम्बर, 2023 को इस्तीफा दे दिया था। इनका कार्यकाल 30 नवम्बर 2027 तक है।