Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : शतकों की लड़ंत में विराट पर भारी पड़े बटलर, आरसीबी को हरा राजस्थान रॉयल्स ने कायम रखी अग्रता

Social Share

जयपुर, 6 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र में 18 मैचों के बाद शनिवार की रात पहली बार शतकीय पारी का दर्शन हुआ और वह भी एक नहीं वरन दो बल्लेबाज सैकड़ा जड़ने में सफल रहे। फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाबाद शतकीय प्रहारों की इस रोचक लड़ंत में विराट कोहली पर जोस बटलर भारी पड़े और उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हरा कर अंक तालिका में अग्रता कायम रखी।

विराट कोहली बने आईपीएल-17 के पहले शतकवीर, फिलहाल यह लीग का सबसे धीमा सैकड़ा रहा

बटलर व सैमसन की 86 गेंदों पर 148 रनों की साझेदारी बनी निर्णायक

जवाबी काररवाई में शून्य पर यशस्वी जायसवाल को खोने के बाद राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (नाबाद 100 रन, 58 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) व कप्तान संजू सैमसन (69 रन, 42 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) का सहारा मिला, जिन्होंने सिर्फ 86 गेंदों पर 148 रनों की बहुमूल्य शतकीय भागीदारी कर दी और मेजबानों ने 19.1 ओवरों में चार विकेट पर 189 रन बनाकर लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।

4-0 के स्कोर से राजस्थान रॉयल्स अब एकल बढ़त पर

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थी, लेकिन अब 4-0 के स्कोर से आठ अंक लेकर सबसे आगे निकल गई है। वहीं आरसीबी को पांच मैचों में चौथी पराजय झेलनी पड़ी और वह अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स (दो अंक) व मुंबई इंडियंस (शून्य) से ऊपर दो अंकों के साथ आठवें स्थान पर पिछड़ा हुआ है।

हालांकि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा, जब रीस टॉप्ली (2-27) को दमदार ओपनर यशस्वी को चलता कर दिया। लेकिन जोस बटलर ने शुरुआत में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। मो. सिराज ने 15वें ओवर में सैमसन को आउट किया तो राजस्थान को 32 गेंदों पर सिर्फ 36 रनों की दरकार थी।

बटलर ने छक्के से शतक के साथ अपने 100वें आईपीएल मैच को यादगार बनाया 

यद्यपि रियान पराग (4) व ध्रुव जुरेल (2) नहीं चले। लेकिन शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 11 रन, छह गेंद, दो चौके) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बटलर को सहारा दिया, जिन्होंने अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया और दल को मंजिल दिलाने के साथ अपने 100वें आईपीएल मैच को यादगार बना दिया।

कोहली व फाफ डुप्लेसी के बीच 84 गेंदों पर 125 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 84 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी से आरसीबी को जानदार शुरुआत दी। लेकिन युजवेंद्र चहल (2-34) ने डुप्लेसी को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो कोहली को सामने वाले छोर से सहयोग नहीं मिला क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल (1) व प्रथम प्रवेशी सौरभ चौहान (नौ रन, छह गेंद, एक छक्का) नहीं चल सके।

स्कोर कार्ड

हालांकि विराट ने अकेले रन गति बनाए रखी और कैमरन ग्रीन (नाबाद पांच रन) की मौजूदगी में शतक पूरा करने के साथ दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया। फिलहाल बटलर व सैमसन ने अंत में कोहली के प्रयासों पर पानी फेर दिया।

आज के मैच : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।