Site icon hindi.revoi.in

पटना : कारोबारी अशोक साव गिरफ्तार, गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप

Social Share

पटना, 8 जुलाई। बिहार के जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया है। उसपर गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पटना सिटी से गिरफ्तार शूटर विजय सहनी से पूछताछ के बाद पुलिस को अशोक साव के खिलाफ कई सबूत मिले थे। वह नालंदा का रहने वाला है। पुलिस ने छापेमारी कर अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अशोक साव से पूछताछ कर रही है।

अशोक साव ने हत्या के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो अशोक साव बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़ा है। इसी कारोबार को लेकर उसका गोपाल खेमका से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची और उनकी हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी। अशोक साव ने पेशेवर शूटर हायर किए, जिन्होंने गोपाल खेमका की हत्या की।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  बोले – अपराधी कोई भी हो, घटना करेगा तो उसे ठोकने का आदेश है..

इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड और हालिया मुठभेड़ों पर स्पष्ट किया है कि राज्य की पुलिस को अपराधियों पर काररवाई के लिए पूरी छूट है। उन्होंने कहा, ‘उमेश यादव हो या कोई और, जो भी अपराधी होगा, उसके खिलाफ पुलिस काररवाई करेगी।’

सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने कल के लिए चक्का जाम बुलाया है, लेकिन अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। अपराध के खिलाफ बिहार सरकार की नीति सख्त है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

विकास के परिजनों ने कहा – वह निर्देश है

उधर, पटना पुलिस की एक टीम ने पहले ही विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि, उसके परिजन उसे निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि विकास चेन्नई में जॉब करता था। उसका इन सब से कोई लेना देना नहीं था। लेकिन, पुलिस ने उसे बलि का बकरा बना दिया। पुलिस की गोली का शिकार हुए विकास की मौत के बाद उसकी मां ने कहा कि विकास ने कुछ नहीं किया है। वह पूरी तरह निर्देश है। घटना के बाद विकास के घर में मातम पसरा है।

Exit mobile version