Site icon hindi.revoi.in

कारोबार: गेहूं-चीनी मजबूत, चावल नरम, दालों में घट-बढ़, खाद्य तेल महंगे

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह गेहूँ के औसत भाव बढ़ गये जबकि चावल में हल्की गिरावट रही। गुड़ और चीनी में भी साप्ताहिक तेजी रही। वहीं, खाद्य तेलों में तेजी देखी गयी जबकि दालों में उतार-चढ़ाव रहा। घरेलू थोक बाजारों में सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत तीन रुपये घटकर सप्ताहांत पर 3,802.20 रुपये प्रति क्विंटल पर रही।

वहीं, गेहूँ 10 रुपये महँगा होकर 2,849.23 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटे की कीमत 16 रुपये बढ़ी और यह 3,317.21 रुपये प्रति क्विंटल हो गया गया। सरसों तेल के दाम में औसतन 168 रुपये प्रति क्विंटल की साप्ताहिक तेजी देखी गयी। मूँगफली तेल की कीमत 60 रुपये और वनस्पति की 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी। सोया तेल 57 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हुआ। सप्ताह के दौरान सूरजमुखी तेल 20 रुपये और पाम ऑयल 42 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया।

बीते सप्ताह दाल-दलहनों के औसत दाम में उतार-चढ़ाव देखा गया। दलहन बाजार में चना दाल औसतन 42 रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई जबकि मसूर दाल 42 रुपये फिसल गयी। वहीं, तुअर दाल में दो रुपये प्रति क्विंटल की मामूली गिरावट दर्ज की गयी। उड़द दाल करीब 12 रुपये और दाल मूँग 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त में रही।

गुड़-चीनी : बाजार में गुड़ के औसत भाव 58 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गये। चीनी भी 48 रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई।

Exit mobile version