Site icon hindi.revoi.in

कारोबर : लाल निशान पर ट्रेड कर रहा मार्केट, IT शेयरों में देखी जा रही गिरावट, रियल्टी स्टॉक्स उछले

Social Share

मुंबई, 16 मई। भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 138 अंक की गिरावट के साथ 82,392 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह गिरावट बढ़कर 270 अंक तक पहुंच गई और सेंसेक्स गिरकर 82,265 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.17 फीसदी या 43 अंक की गिरावट के साथ 25,018 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सेंसेक्स पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट भारती एयरटेल में देखने को मिली। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एचयूएल, रिलायंस, टीसीएस, टाइटन और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इससे इतर जोमैटो, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट के शेयर में तेजी देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी में 0.42 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.19 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.24 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.19 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.14 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.57 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.18 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स बैंक में 0.63 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.24 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.50 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.11 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.14 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.05 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.03 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.06 फीसदी की तेजी दिखाई दी।

Exit mobile version