मुंबई 9 जनवरी। वैश्विक बाजार में कीमती धातुाओं में मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह सोना 545 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1920 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमत में मिलाजुला रुख रहा। सोना हाजिर 1.38 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1791.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 3.9 डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर 1789.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.42 डॉलर प्रति औंस गिरकर 22.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बीते सप्ताह ग्राहकी कमजाेर रहने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 545 रुपये सस्ता होकर 47405 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही सोना मिनी 404 रुपये गिरकर 47454 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 1920 रुपये का गोता लगाकर 60362 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 1918 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 60661 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।