Site icon hindi.revoi.in

विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर

Social Share

मुंबई 26 दिसम्बर। देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 16करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पिछले सप्ताह यह 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.83 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 64.5 करोड़ डॉलर घटकर 572.21 अरब डॉलर रह गया।

इस दौरान हालांकि स्वर्ण भंडार 4725 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 19.08 अरब डॉलर पर स्थिर रहा और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.17 अरब डॉलर पर रहा।

इससे पहले 10 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले 3 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.783 अरब डॉलर घटकर 635.905 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले 26 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया था।

गोल्ड रिजर्व बढ़ा

इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 47.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.183 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 19.089 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.179 अरब डॉलर हो गया।

Exit mobile version