नई दिल्ली, 12 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पारा बढ़ने लगा है और भिन्न मुद्दों व मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के बस मार्शलों ने मुख्यमंत्री आतिशी के कालकाजी स्थित आवास का का घेराव किया और अपने लिए पक्की नौकरी की मांग की।
प्रदर्शनकारी बस मार्शलों का कहना था कि बीते कई महीनो से उनकी नौकरी छीन ली गई है, उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनको नौकरी नहीं दी जा रही है। बस मार्शलो ने कहा, ‘हमें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। फुटबॉल की तरह गेंद जैसा इधर और उधर किया जा रहा है।
‘हमें 4 माह की नहीं वरन पक्की नौकरी चाहिए‘
बस मार्शलों का कहना है, ‘इस मामले में राजनीति की जा रही है और अब हम लोगों को चार महीने की नौकरी दी जा रही हैं। हमारी मांग है कि हमारे साथ राजनीति न की जाए। हमको चार महीने की नौकरी नहीं चाहिए वरन हमें पक्की नौकरी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में हम लोग आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे और घर-घर जाकर जनता से इनको वोट नहीं देने की अपील करेंगे।’
सीएम आवास के घेराव के सवाल पर बश मार्शलों ने कहा, ‘आज हम लोग मुख्यमंत्री के घर का घेराव कर रहे हैं। आने वाले समय में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में हम आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों का घेराव करेंगे।’ फिलहाल बस मार्शलों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई। आतिशी के आवास के बाहर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बस मार्शलों को रोके रखा।