हजारीबाग, 21 नवम्बर। झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब कोलकाता से पटना जा रही बस गोरहर थाना क्षेत्र के बरकट्ठा में पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है जबकि कुछ का इलाज हजारीबाग में चल रहा है।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर थाना क्षेत्र के पास दुर्घटना हुई। बस एक तीव्र घुमावदार मोड़ पर पलट गई। अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
बताया जा रहा है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है। यहीं मोड़ पर बस गड्ढे में गिर गई। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। किसी तरह से स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को बचाया। वैशाली नाम की बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जेसीबी मंगाई गई ताकि बस को सीधा किया जा सके।