Site icon Revoi.in

बांग्लादेश में हादसा : तालाब में बस गिरी, तीन बच्चों समेत 17 की मौत, 35 अन्य घायल

Social Share

ढाका, 23 जुलाई। बांग्लादेश में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में एक बस तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं।

बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे

बारिशाल डिवीजन कमिश्नर एमडी शौकत अली ने बताया कि घायल लोगों ने हादसे के लिए ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यह भी कहा कि, बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।

द डेली स्टार की रिपोर्ट में बताया गया कि बशर स्मृति परिवहन की एक बस पिरोजपुर के भंडरिया से बरिशाल के लिए निकली थी। वहीं बस में 52 पैसेंजर की क्षमता थी, लेकिन खबर ड्राइवर ने 60 लोगों को बस में बैठा लिया। बस बरिशाल-खुलना हाईवे पर छत्रकांडा में सड़क किनारे एक तालाब में गिर गई। पुलिस ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित पिरोजपुर के भंडरिया उपजिला और झालाकाथी के राजापुर इलाके के निवासी हैं।

देखा जाए तो बांग्लादेश में बस दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। रोड सेफ्टी फाउंडेशन (आरएसएफ) के मुताबिक सिर्फ जून में कुल 559 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। दुर्घटनाओं में 562 लोग मारे गए और 812 अन्य घायल हुए।