कोटा, 12 जून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले में एक बस की टक्कर हो जाने से स्पीकर की सुरक्षा में चल रहे एस्कॉर्ट के तीन सिपाही घायल हो गए। यह हादसा ओम बिड़ला के गृहक्षेत्र कोटा में हुआ, जहां से वह लोकसभा के सांसद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पूरी तरह से सुरक्षित बच गए और काफिले में चल रहा उनका वाहन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मियों घायल हो गए, हालांकि काफिले के वाहन में सवार अन्य सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने गृह राज्य राजस्थान के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को कोटा के इटावा में एक खेल समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह घटना घटी।
कोटा के एसपी कोटा ग्रामीण कवेंद्र सिंह सागर ने कहा, ‘तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है। उसके अलावा सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं। मौके से बस चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी कानून सम्मत काररवाई होगी, वो की जाएगी।’