Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पेशावर में कार से टकराकर खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत

Social Share

इस्लामाबाद, 8 फरवरी। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को कार से टक्कर के बाद एक बस गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि गिलगिट से रावलपिंडी जा रही तेज रफ्तार बस की चौक के पास कार से टक्कर हो गई और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत व बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

Exit mobile version