Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा, सिलेंडर लदे ट्रक से टकराई बस, 15 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Social Share

पाकुड़, 5 जनवरी। झारखंड के पाकुड़ जिले से बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जब अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप यात्री बस और सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 25 अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लाशें सड़क पर बिखर गईं। कई लोग बस में ही फंसे रह गए। पुलिस प्रशासन की ओर से गैस कटर की व्यवस्था की गई ताकि फंसे लोगों और शवों को बाहर निकाला जा सके।

घने कोहरे के कारण दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहरवा से पागल बाबा नामक यात्री बस दुमका की ओर जा रही थी जबकि अमड़ापाड़ा की ओर से गैस सिलेंडर लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहा था।  इस दौरान घने कोहरे के बीच सालपतरा के निकट दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। यात्री बस में 40 से 50 लोग मौजूद थे।

Exit mobile version