Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पिकअप वैन से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 16 यात्रियों की मौत, 11 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 20 अगस्त। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिंडी भट्टियां इलाके के पास रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा, जब फैसलाबाद मोटरवे पर एक बस में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि 35 से 40 यात्रियों को लेकर बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी। जिला पुलिस अधिकारी डॉक्टर फहद ने बताया कि डीजल ड्रम ले जा रही एक पिकअप वैन से टकराने के बाद बस में आग लग गई। फहद ने कहा कि ज्यादातर घायल यात्रियों की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के बाद पंजाब प्रांत में काफी सड़क दुर्घटनाएं देखी गईं। 1,659 यातायात दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई और 1,773 अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version