Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : गुजरात के यात्रियों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी में खाई में जा गिरी, 7 लोगों की मौत, 27 घायल

Social Share

उत्तरकाशी, 20 अगस्त। उत्तराखंड में रविवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब गुजरात के 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर जा रही एक बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास खाई में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल मौजूद है।

सीएम धामी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने के लिए कहा है।

 

गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर जा रही बस में 35 लोग सवार थे

उत्तरकाशी एवं प्रभारी आपदा नियंत्रण कक्ष, CDO, गौरव कुमार ने कहा, ‘बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें दो बस के कर्मचारी हैं। NDRF, SDRF, पुलिस, दमकल की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। मौके पर DM, SDM और SP मौजूद हैं। 27 घायलों को निकाला जा चुका है। दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु की सूचना है। नौ एंबुलेंस ऑपरेशन में लगी हैं। आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश रेफर किया जाएगा।’

Exit mobile version